Class 8 Hindi Os Vyakhya Notes | ओस पाठ का व्‍याख्‍या

यहाँ NCERT कक्षा 8 के हिन्‍दी के दूर्वा भाग 3 के पाठ 4 ओस के व्‍याख्‍या को पढ़ने जा रहे हैंं, जिसके लेखक सोहनलाल द्विवेदी  है। Class 8 Hindi Os Vyakhya Notes

पाठ-4
ओस

हरी घास पर बिखेर दी हैं
यह किसने मोती की लड़ियाँ
कौन रात में गूँथ गया है
यह उज्ज्वल हीरो की कड़ियाँ?

कवि कहते हैं कि जड़ें के मौसम में सुबह-सुबह जो ओस की बूंदे नीचे गिरी है । ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने हरे-हरे घास पर मोती की लड़ियाँ बिछा दी है । ऐसा भी लगता है कि जैसे किसी ने चमकती हीरो की कड़ी भी बना दी हो ।

जुगनू से जगमग जगमग ये
कौन चमकते हैं यो चमचम?
नभ के नन्हें तारों से ये
कौन दमकते हैं यो दमदम?

जब सूरज की रोशनी उस पर पड़ती है तो वह अनगीनत जुगनू की तरह चमकते हैं । आप उनमें आसमान की तारे की दमक भी देख सकते हैं । जैसे आसमान में तारे चमकते हैं उसी तरह से ये भी दिखई पड़ते हैं ।

लूटा गया है कौन जौहरी
अपने घर का भरा खजाना?
पत्तां पर फूलों पर पग-पग
बिखरे हुए रतन हैं नाना ।

पत्तों, फूलों और हर कदम कदम पर कई तरह के रतन बिखरे हुए हैं । ऐसा लगता है कि जैसी जोहरी ने अपना सारा खजाना लूटा दिया हो ।

बड़े सवेरे मना रहा है
कौन खुशी में यह दिवाली?
वन उपवन में जला दी है
किसने दीपावली निराली?

लेखक फिर कहते हैं कि हमें ऐसा लगता है कि जैसे बाग- बगीचों में कोई हजारों दिये जलाकर सुबह सवेरे दिवाली मना रहा है ।

जी होता, इन ओस कणोंको
अंजलि में भर घर ले आऊँ?
इनकी शोभा निरख निरख कर
इन पर कविता एक बनाऊ ।

कवि कहते हैं कि हमें ऐसा लगता है कि उसकी इतनी सुंदरता से मैं इतनी खुश हूँ कि हमारा ये मन कर रहा है कि मैं उन्हें अपनी अंजलि यानी दोनों हाथों के बीच में भरके घर ले जाऊँ और और मैं घर में उनकी शोभा को बहुत ही बारीकियाँ से देख-देख कर उसपर पर एक सुंदर सी कविता लिखना चाहता हूँ ।

I hope Class 8 Hindi chapter 3 ओस Notes are very helpful for you. If you have any question then you can contact me. I have provided class 9th hindi mcq objective in hindi. If you have read about updated ncert syllabus book pdf then you can visit on this page now click here.

Leave a Comment